Rajsamand -ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : पुरानी रंजिश के चलते 02 युवकों ने की थी नाबालिग की हत्या, हत्या के बाद नग्न कर शव कुंए में फेंका

देखा गया

Rajsamand News in Hindi blind murder latest Rajsamand news, Rajsamand ki taza khabar, राजसमंद न्यूज़ rajsamand crime news


 सिर कुचल कर दोनों हाथ-पर बांध दिए, शव को दूसरे इलाके में फेंक उदयपुर चले गए


Media Kesari (मीडिया केसरी) ✍🏻

राजसमंद 25 जुलाई। थाना खमनोर पुलिस ने नाबालिग की हत्या कर नग्न अवस्था मे लाश कुएं में फेंक देने के मामले में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर  नाथद्वारा में होलीमगरा के रहने वाले दो युवकों अमित गहलोत पुत्र अशोक (21) एवं निखिल गहलोत पुत्र अरुण (19) को उदयपुर से डिटेन कर हिरासत में ले लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों युवकों ने नाबालिग की हत्या कर लाश खमनोर थाना इलाके के झालो की मदार स्थित कर कुँए में फेंक दी थी। 

Rajsamand News in Hindi blind murder latest Rajsamand news, Rajsamand ki taza khabar, राजसमंद न्यूज़ rajsamand crime news


     राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 18 जून को खमनोर थाना इलाके में विकलाई की नाड़ी झालो की मदार स्थित कनीराम के खेत के कुँए में बदबू आने से लाश तैरती हुई मिलने पर ग्रामीणों ने फोन कर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी कैलाश सिंह चौहान मय टीम के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से लाश को कुँए से बाहर निकाला गया। लाश का सिर कुचला हुआ था और पाॅलीथिन की थैली से ढक रखा था। बायां हाथ बाये पांव से एवं दाहिना हाथ को दाहिने पैर से रस्सी से बांध रखा हुआ थ। लाश पूर्ण रूप से नग्न अवस्था में थी एवं दाहिने हाथ में एक स्टीलनुमा कडा पहने हुआ था।

यह भी पढ़ें--उदयपुर रेलवे स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसा शानदार लुक!

    सूचना पर एसपी सुधीर चौधरी समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुला साक्ष्य एकत्रित किये गए। ग्रामीणों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्य से हत्या कहीं और किया जाना प्रतीत हुआ। लाश को पोस्टमार्टम करा नाथद्वारा गोवर्धन राजकीय हाॅस्पीटल ले जाकर डी-फ्रिज में रखा गया। मामले के खुलासा हेतु एएसपी राजेश गुप्ता के निर्देशन व सीओ नाथद्वारा जितेन्द्र आंचलीया के नेतृत्व मे थानाधिकारी खमनोर कैलाश सिंह व थानाधिकारी कुवारिया पेशावर खान की विशेष टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें- झालावाड़ के पिड़ावा में बाढ़ जैसे हालात,जिला कलक्टर मीणा ने चँवली नदी पर बने डेम का लिया जायजा

      मृतक की शिनाख्ती के प्रयास के दौरान पुलिस को नाथद्वारा निवासी मृतक की हमउम्र के युवक मनीष पुत्र जगदीश गहलोत (16) के 14 जुलाई से घर से गायब होने की जानकारी मिली। दोनों घटनाओं को जोड़ लाश मनीष के परिजनों को दिखाई गई तो उन्होंने हाथ का कड़ा व पुरानी चोट को देख कर मनीष गहलोत के रूप में शिनाख्त की। जांच से मालुम हुआ कि मृतक मनीष की अमित व निखिल से आपसी रंजिश चल रही थी। दोनों को तलाश कर उदयपुर से डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने रंजिश के चलते हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर दोनो को गिरफतार किया गया।

Post a Comment

0 Comments