मेरी जिंदगी में शिव का प्रभाव अवचेतन रूप में रहा है,मैं शिव जी की भूमिका निभा कर अपनी कला को पूरा कर रहा हूँ - सिद्धार्थ अरोड़ा
Media Kesari (मीडिया केसरी)
मुम्बई
14 अगस्त,2021
आपने भगवान शिव और उनके विभिन्न अवतारों के बारे में कई कहानियां पढ़ी व सुनी होंगी लेकिन एक कहानी ऐसी है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है।
जी हाँ... हम बात कर रहे हैं, बाल शिव और उनके बाल रूप की। एण्डटीवी (&tv) भारतीय टेलीविजन पर पहली बार भगवान शिव के बाल रूप की एक अनकही और अनसुनी कहानी लेकर आया है। इस कहानी को पौराणिक शो ‘बाल शिव’ के जरिये प्रस्तुत किया जा रहा है। इस शो में बाल कलाकार आन तिवारी बाल शिव की भूमिका निभायेंगे। वे दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, टेलीविजन के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ अरोड़ा इस शो में महादेव की भूमिका को पर्दे पर साकार करने वाले हैं।
बाल शिव की भूमिका निभाने की अपनी खुशी का इजहार करते हुये नन्हें आन तिवारी कहते हैं, ‘‘इस शो के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। मुझे भगवान शिव बहुत अच्छे लगते हैं। मैंने उनके कुछ मंत्रों को पूरे दिल से याद किया है और मैं बिना किसी परेशानी के उनको दोहरा सकता हूं। सभी लोगों का इतना ज्यादा प्यार पाकर मुझे बड़ा मजा आ रहा है। हर कोई मेरा ख्याल रखता है। प्रोडक्शन टीम भी मुझे बहुत लाड़ करती है। मेरे परिवार में सभी लोग और दोस्त बहुत ज्यादा खुश हैं। हमें अभी भी बधाई देने के लिये काफी सारे कॉल आ रहे हैं। इन सबसे बहुत अच्छा महसूस होता है।‘‘
Also Read- &TV show "...और भई क्या चल रहा है ?" में राजू श्रीवास्तव की हो रही banging entry, दर्शकों को मिलेगी अब और भी ज्यादा कॉमेडी की डोज, लगेंगे ठहाके !
महादेव के किरदार के बारे में सिद्धार्थ अरोडा का कहना है, ‘‘मैं इस बात को पूरे दिल से मानता हूं कि आप भगवान शिव के किरदार को नहीं चुनते, बल्कि भगवान शिव आपको चुनते हैं। यह रोल मेरे पास उनके आशीर्वाद के रूप में आया है! जाहिर-सी बात है कि महादेव के किरदार को निभाने का मौका पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। दर्शकों ने पहले जिस तरह की कहनियां देखी हैं, यह उनसे काफी अलग है। यह वैसी पारंपरिक प्रस्तुति नहीं है। इस शो में उन्हें महादेव का करुणामयी रूप देखने को मिलेगा। हालांकि, इस किरदार के साथ काफी सारी जिम्मेदारियां भी जुड़ी है। इसके लिये बहुत तैयारियां और रिसर्च की गई और इसमें काफी मेहनत लगी है। मैंने भूमिका को समझने और उसे निभाने के लिये तीन तरीके अपनाये, सबसे पहले वर्कआउट करके फिजिकली, मेडिटेशन से मेंटली और वास्तविकता में भी शांतचित्त रहने के लिये प्राणायम और आध्यात्म का सहारा लिया। मैं बनारस का रहने वाला हूं जोकि आध्यात्म की भूमि है। शिव जी मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं। बनारस में जब हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं तो हम महादेव कहते हैं। मेरी जिंदगी में शिव का प्रभाव अवचेतन रूप में रहा है, हमारी संस्कृति में यह रचा-बसा है। मैं शिव जी की भूमिका निभा कर अपनी कला को पूरा कर रहा हूं। इससे ज्यादा और क्या चाहिये!‘‘
Also Read- एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इस तरह शेयर किए आज़ादी के असली मायने !
भगवान शिव ने कई अवतार धारण किए हैं लेकिन कभी भी बचपन और मां के प्यार का अनुभव नहीं किया है। ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘बाल शिव‘ में उनके बचपन और आत्म-ज्ञान के कई अध्यायों के माध्यम से मां और बेटे (महासती अनुसूया और बाल शिव) की एक अनकही पौराणिक कथा दिखायी जायेगी।
‘बाल शिव’ के बारे में और जानने के लिये हमारे साथ बने रहिये, यह शो जल्द आ रहा है सिर्फ एण्डटीवी पर!
News in English
AndTV- Child artist, Aan Tiwari is all set to mesmerise the audience as "Bal Shiv" !
Siddharth Arora as Mahadev in &TV’s ‘Bal Shiv’
Media Kesari
August 14,2021
Of all the fascinating stories on the legend of Lord Shiva and his various avatars, one story that has never been told before is the story of Bal Shiv and his Bal Roop. &TV now gears up to present for the first time on Indian television an unheard and untold story of Lord Shiva’s bal roop, with its new mythological fiction show, ‘Bal Shiv’. Essaying the role of Bal Shiv in the show will be the child artist, Aan Tiwari, who is all set to mesmerise the audience. As for the grown-up avatar of Mahadev, well-known television actor Siddharth Arora has been roped to essay the character.
Sharing his excitement on portraying Bal Shiv, little Aan Tiwari says, "I am very happy to be a part of the show. Lord Shiv is my most favourite deity. I know a few of his mantras by heart and can recite them effortlessly. I am enjoying all the love and attention; the production team pampers me a lot. All my family and friends are thrilled. We are still getting a lot of congratulatory calls, and it feels nice." Elaborating on his role as Mahadev, Siddharth Arora says, "I have this eternal belief that one doesn't choose Mahadev’s role. But Mahadev chooses you. It has come to me as a blessing from Him! It is obvious how blessed I feel to have been chosen to essay Mahadev’s character. It is not the typical depiction of what the audience has seen before. Viewers will get to see a Shiv full of compassion. However, this role comes with a lot of responsibility. It requires a lot of preparation, research, and hard work. I have been taking three routes to understand and play the character of Shiv: Physically by working out, Mentally by meditation and pranayama and Soulfully by trying to be more compassionate in real life. I hail from Benaras, the land of spirituality, and Shivji has been a huge part of my life. In Benaras, when we greet friends and relatives, we say Mahadev. Shiv Ji's influence in my life has been subconscious, deep-rooted in our culture. I am pursuing my craft by portraying Shiv Ji himself. What more I can ask!"
Lord Shiva had taken several avatars but had never experienced childhood and a mother’s love. Produced by Zee Studios, Bal Shiv will depict the untold mythical Katha of the mother and son’s (Mahasati Anusuya and Bal Shiv’s) eternal bond through exploring various chapters of his childhood and self-discovery.
Stay tuned to know more on ‘Bal Shiv’, coming soon only on &TV!
0 Comments