Dance India Dance Season 3 से वैभव ने किया था टेलीविज़न डेब्यू
Media Kesari (मीडिया केसरी)
मुम्बई
10 अगस्त,2021
बैक टू बैक हिट गाने देने वाले सनशाइन म्यूजिक अब तैयार हैं अपना नया गाना 'लगी पड़ी' (Lagi Padi) रिलीज करने के लिए !
इस गाने में स्टार करेंगे वैभव घुगे (vaibhav ghuge) जो कि भारत के डांस टी.वी. रीयलिटी शोज के जाने-माने डांसर और कोरियोग्राफर हैं।
उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू डांस शो डांस इंडिया डांस सीजन 3 (Dance India Dance Season 3 ) में किया था जो 2011 में एयर हुआ था । वैभव घुगे (vaibhav ghuge) इंडिया के लाजवाब डांस जीनियस और गुरुस में से एक माने जाते हैं।
Vaibhav Ghuge and Anukriti Mona star in a music video "Lagi Padi' that will make you groove to its music |
अब, वैभव घुगे को आप डांसर अनुकृति मोना ( Anukriti Mona) के साथ देखेंगे।
गाने का पोस्टर काफी रंगीन है, और हमें 'लगी पड़ी' Song पर थिरकने पर मजबूर कर देता है । पोस्टर में, ब्यूटीफुल और क्यूट अनुकृति मोना एक इंडो-वेस्टर्न टॉप पहनी हुई दिखाई दे रही है। साथ में एक ब्लू डेनिम जीन्स और उनके झुमके बेहद प्यारे हैं । वैभव घुगे अपने स्टाइलिश चश्मे और डेनिम जैकेट में लाजवाब दिख रहे है । 'लगी पड़ी' एक ग्रूवी-रोमांटिक गाना है जो आपकी Playlist का बहुत जल्द आपका पसंदीदा सांग बन जायेगा।
सनशाइन म्यूजिक ने पहले भी 'क्या तेरा रूठना ज़रूरी है', 'में जावा किथे', 'ख्वाबों ख्यालों में' जैसे काफी हिट सांग्स इंडस्ट्री और दर्शको को दिए हैं।
0 Comments