बच्चों की सशक्त आवाज़ बन चुके Digital Baal Mela 2021 में इस सप्ताह राजनीति, कला और विज्ञान पर होगा संवाद

देखा गया

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक अशोक लाहोटी बच्चों से साझा करेंगे अपने अनुभव

-All India Professionals Congress की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी और फिटजी के हैड ध्रुव कुमार बनर्जी भी जुड़ेंगे संवाद में


Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर-01 अगस्त। देशभर के बच्चों की आवाज़ को सशक्त बनाने वाले  डिजिटल बाल मेला में इस सप्ताह बच्चे राजनीति के साथ ही कला-संस्कृति और विज्ञान पर चर्चा करेंगे। यह बाल मेला फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

बाल मेला के आठवें सप्ताह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें 2 अगस्त को उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, 3 अगस्त को प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी, 4 अगस्त को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, 5 अगस्त को ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और 6 अगस्त को फिटजी इंस्टीटयूट के हैड ध्रुव कुमार बनर्जी बच्चों से संवाद करेंगे।

Rukshmani Kumari president of All India Professionals Congress


 गौरतलब है कि डिजिटल बाल मेले में बच्चे और गेस्ट गूगल मीट के जरिए जुड़कर 'बच्चों की सरकार कैसी हो' विषय पर मंथन कर रहे हैं।

बता दें इस सप्ताह राजेन्द्र राठौड़ राजनीति में लंबी पारी के फॉर्मूले पर बच्चों से बात करेंगे। वहीं, रुक्क्षमणी कुमारी महिला राजनिती पर बच्चों के बीच अपनी बात रखेंगी। विधायक अशोक लाहोटी स्वच्छता में बच्चों के योगदान पर चर्चा करेंगे। मंत्री बीडी कल्ला बच्चों से कला संस्कृति से ऊर्जा तक सभी मुद्दों पर बात करेंगे। वहीं, इस सप्ताह के आखिरी सत्र में ध्रुव कुमार बनर्जी बताएंगे कि आखिर बच्चे साइंस में अपना फ्यूचर कैसे बना सकते हैं।

Urja mntri dr BD kalla vidhayak ashok lahoty पूर्व मेयर अशोक लाहोटी उपनेता विपक्ष rajendra rathore churu


डिजिटल बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि बाल मेला के इस सीजन की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने 15 जुलाई को की थी। इसमें अब तक सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर सिंह मीना, अमेरिका में एल्डरमैन श्वेता बैद, पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक नारायण बेनिवाल, विधायक रामलाल शर्मा, रफ़ीक खान, अविनाश गहलोत, मनोज मेघवाल, दिप्ती माहेश्वरी, राजकुमार रोत, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज और ललित यादव, आईपीएस पंकज चौधरी, विश्व विख्यात फैशन डिजाइनर रूमा देवी, मनोचिकित्सक डॉक्टर अनिता गौतम और डॉक्टर मनीषा गौड़, इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर अजयवर्धन आचार्य, शिक्षाविद् कमलजीत यादव, दामोदर प्रसाद गोयल, दिव्यांगों के लिए काम करने वाले हेमंत भाई गोयल बच्चों से संवाद कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments